कांग्रेस सरकार के बजट में बदले गए योजनाओं के नाम: गोविंद ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now


कुल्लू, 18 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार कह रही है कि वो राज नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं लेकिन बजट में जो बाते कही गई हैं। उससे पता चलता है कि यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन है। यह बजट पूरी तरह से दिशाहीन हैं और प्रदेश के कल्याण के लिए कोई बात नजर नहीं आती हैं।

ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने 10 गारंटी दी थी जिसमे कहा गया था पहली केबिनेट में ओपीएस दी जाएगी। लेकिन अभी तक उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया हैं और कर्मचारियों का एन पी एस का पैसा काटा जा रहा है, तो कांग्रेस केसे कह सकती हैं कि पहली गारंटी पूरी हो गई हैं। जब तक इसका प्रारूप तैयार नहीं होगा तब तक कोई भी बात को पूरा नहीं कहा जा सकता है।

ठाकुर ने कहा सोशल मीडिया में कुल्लू के कांग्रेस नेता का वीडियो चल रहा है कि हर घर में सभी महिलाओ को 15 - 15 सौ रुपए दिए जाएंगे। वो दूसरी गारंटी भी पूरी होती नजर नहीं आ रही। बजट में 2 लाख 31 हजार महिलाओ को 1500 रुपए दिए जायेंगे लेकिन उसमें कौन कौन महिलाएं शामिल होंगी, उसका का कोई पता नहीं है।

उन्होंने कहा बजट में युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई। वो 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात भी पूरी नहीं हो पाई है। बजट में 25 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई है लेकिन वो रूटीन की बाते हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति विभाग में 5 हजार युवाओं को जो नोकरी देने की बात कही गई है। वो पूर्व भाजपा सरकार में ही तय हो गया था और कांग्रेस उसी काम को आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त अटल आदर्श स्कूल खोलने का काम पूर्व बीजेपी सरकार ने शुरू किया था। लेकिन अब कांग्रेस उसी योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल रख दिया गया है। ऐसे में पूर्व बीजेपी सरकार की योजनाओं के नाम बदले गए हैं और उन्ही योजनाओं का नाम बदलकर कांग्रेस सरकार आज जनता को भ्रमित कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

Share this story