कुल्लू से कांग्रेस कार्यकर्ता लेगें सरकार के एक साज के जश्न में भाग : सेसराम

कुल्लू से कांग्रेस कार्यकर्ता लेगें सरकार के एक साज के जश्न में भाग : सेसराम
WhatsApp Channel Join Now
कुल्लू से कांग्रेस कार्यकर्ता लेगें सरकार के एक साज के जश्न में भाग : सेसराम


कुल्लू, 06 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी एक बड़ा समारोह करने जा रही है। समारोह के सफल आयोजन के लिए कांग्रेस संगठन विधानसभा स्तर पर कार्य करने में जुट गई है। कुल्लू जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेसराम आजाद ने बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को धर्मशाला में कांग्रेस सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जश्न कार्यक्रम मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अखिल भारतीय कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी समेत कांग्रेस पार्टी के हिमाचल प्रभारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों से पदाधिकारी पहुंचेगे।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुल्लू से काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और लोग इस वर्षगांठ समारोह में जाएंगे और बड़े हर्षोउल्लास के साथ सरकार की वर्षगांठ को मनाया जाएगा। कुल्लू जिला से करीब एक हजार कार्यकर्ता इस समारोह में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story