देश के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे वांगचुक : देसाई

WhatsApp Channel Join Now
देश के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे वांगचुक : देसाई


कुल्लू, 18 सितंबर (हि.स.)। प्रसिद्ध पर्यावरण विद सोनम वांगचुक देश के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए सोनम वांगचुक का साथ देश वासियों को देना चाहिए। यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल लाल जी देसाई ने कही।

उन्होंने कहा कि सेवा दल देश भर में सोनम वांगचुक का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि लद्दाख को पूर्ण राज्य दिलाने, छठी अनुसूचि में शामिल करने का वादा मोदी सरकार ने किया था लेकिन वादों से मुकरना मोदी सरकार की आदत है।

उन्होंने कहा कि यह हमारा संविधानिक अधिकार भी है और सोनम वांगचुक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए सभी को उनका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरणविद एवं समाज सेवी सोनम वांगचुक दिल्ली की पद यात्रा पर हैं जिसके चलते उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है और सेवादल भी उनके साथ यात्रा में शामिल है।

उन्होंने कहा लद्दाख के सभी लोग उनसे जुड़े हैं और अब देश जुड़ रहा है। जबकि अन्य लोग उनके साथ दिल से जुड़े हैं और हर जगह नए लोग जुड़ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story