परिवहन निगम का दूध व सब्जियों के बस किराये पर फैसला सराहनीय : प्रतिभा सिंह

WhatsApp Channel Join Now
परिवहन निगम का दूध व सब्जियों के बस किराये पर फैसला सराहनीय : प्रतिभा सिंह


शिमला, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के उस निर्णय का स्वागत किया है जिसमें परिवहन निगम की बसों में दूध व सब्जियों की ढुलाई का कोई बस किराया नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा है कि एक ओर जहां इस निर्णय से किसानों की लागत में कमी आएगी वही स्थानीय सब्जियों के बढ़ते दामों में भी अंकुश लगेगा। उन्होंने इस निर्णय को पूरी तरह जनहित में बताया है और परिवहन निगम के निर्णयों की सराहना की है।

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों, बागवानों के साथ साथ समाज के गरीब तबकों के कल्याण के प्रति पूरी तरह बचनबद्ध है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार जन कल्याण को पूरी प्राथमिकता दे रही है।

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश भाजपा नेताओं से प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने व सरकार के खिलाफ अमाप शनाप बयानबाजी ने करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जनमत कांग्रेस के पास है और भाजपा को इसका पूरा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story