नालटी में किया जनसमस्याओं का निवारण, जमीन के 35 इंतकाल भी किए
Dec 24, 2025, 15:58 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हमीरपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत नालटी में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की 10 शिकायतों की सुनवाई की गई। इनमें से सात जनशिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया, जबकि, अन्य जनशिकायतों के भी अतिशीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा तहसीलदार सुभाष कुमार और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने लोगों की जमीन के इंतकाल के 35 मामलों की प्रक्रिया भी पूर्ण की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

