प्रभात चंद हिमाचल पिछड़ा वर्ग आयोग के नए चेयरमैन नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now


शिमला, 04 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने बोर्डों और निगमों में नई नियुक्तियों की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी प्रभात चंद को हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार प्रभात चंद (एचएएस-2005 बैच) निवासी जवाली, जिला कांगड़ा को तत्काल प्रभाव से आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है तथा उनकी नियुक्ति की शर्तें बाद में जारी की जाएंगी। यह आदेश विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) आईपीएस अधिकारी श्याम भागत नेगी द्वारा जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि प्रभात चंद एचएएस अधिकारी रहे हैं और उन्होंने सरकारी सेवा की शुरुआत उद्योग विभाग में प्रबंधक के पद से की थी। कुछ समय पहले ही वे सेवामुक्त हुए हैं और सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद उन्हें बड़ा संवैधानिक दायित्व दिया गया है। राजनीतिक हलकों में इस नियुक्ति को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कांगड़ा जिले में ओबीसी समुदाय को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है और यहां पिछड़ा वर्ग की आबादी काफी अधिक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story