मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित करें सभी आवश्यक सुविधाएं: अमरजीत सिंह
हमीरपुर, 02 मई (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने जिला के सभी एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें, ताकि एक जून को इन केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढंग से पूर्ण करवाया जा सके और मतदान दलों तथा मतदाताओं को किसी भी तरह की समस्या न हो।
अमरजीत सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन में स्थापित होने वाले कुल 532 मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं के अलावा दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए भी पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के 18 मॉडल पोलिंग स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएंगी। केवल महिला अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किए जाने वाले 10 मतदान केंद्रों पर भी विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर और बड़सर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए भी मतदान होना है। इसलिए, इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त प्रबंधों की आवश्यकता रहेगी। इन क्षेत्रों के बूथों के मतदान दलों में दो-दो अतिरिक्त मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एसडीएम, सेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर लें और आवश्यकतानुसार त्वरित कदम उठाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।