महात्मा गांधी प्रतिमा के आगे उपवास पर बैठे कांग्रेसी, मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में दिया धरना
मंडी, 11 जनवरी (हि.स.)। मनरेगा का नाम बदलने पर विरोध में उतरी कांग्रेस ने रविवार को जिला मुख्यालय मंडी के गांधी चौक पर महात्मा गांधी के प्रतिमा के आगे चार घंटे तक उपवास रखा व धरना दिया। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष चंपा ठाकुर की अगुवाई में जिले भर के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता इस उपवास व धरने में शामिल हुए।
इस उपवास व धरने में पर्यवेक्षक मनरेगा तिलक राज शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर तिलक राज शर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार ने मनरेगा कानून बनाया था जो खास कर वंचित, शोषित और गरीब लोगों की रोजी रोटी का जरिया था। यह देश हित व जनहित से जुड़ी योजना थी। मोदी सरकार ने इस कानून को कमजोर करके देश के करोड़ों किसानों, श्रमिकों और भूमिहीन ग्रामीण वर्ग के हितों पर सीधा हमला है। कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसे बचाने के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ संग्राम शुरू कर दिया है। यह संग्राम मनरेगा को उसी स्वरूप में वापस लाने तक जारी रहेगा।
रविवार को उपवास व धरना इसकी शुरुआत है। कांग्रेस इसे लेकर देशव्यापी आंदोलन चला रही है। इस उपवास व धरने पर जिले भर से आए सभी वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी व फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। विशेष तौर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, चेयरमैन लाल सिंह कौशल, वाइस चेयरमैन शशि शर्मा, जोगिंद्र गुलेरिया, राकेश चौहान, इंटक के कार्यकर्ता इसमें शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

