लाभार्थी उत्थान एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण की राह प्रशस्त करेगा जन संकल्प सम्मेलन:जगत सिंह नेगी

WhatsApp Channel Join Now
लाभार्थी उत्थान एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण की राह प्रशस्त करेगा जन संकल्प सम्मेलन:जगत सिंह नेगी


मंडी, 06 दिसंबर (हि.स.)। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज मंडी में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी के पड्डल मैदान में 11 दिसंबर, 2025 को जन संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसकी विषयवस्तु हर लाभार्थी का उत्थान-आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण रखी गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ गत तीन वर्षों में कई जनहितैषी निर्णय लिए हैं। इसके सुपरिणाम धरातल पर नजर भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2023 और 2025 की बरसात में आई भारी आपदा के प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से विशेष पैकेज घोषित किया है। इसके तहत पूरे प्रदेश के हजारों प्रभावितों को राहत प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि जन संकल्प सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश सरकार के आगामी दो वर्षों का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं सबसे समृद्ध राज्य बनाने के दृष्टिगत आगामी रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही गत तीन वर्षों में सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर आम लोगों को भी इन योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

राजस्व मंत्री ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय से बेहतर ढंग से कार्य करते हुए इस सम्मेलन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि मंडी जिला व अन्य क्षेत्रों से लाभार्थियों के आने-जाने एवं भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रवार स्थान चिह्नित करें और इसके लिए आवश्यक संकेतक लगाने के साथ ही सूचना देने के लिए समुचित जन संबोधन प्रणाली के प्रबंध भी किए जाएं। उन्होंने कहा कि पड्डल मैदान में प्रवेश व प्रस्थान द्वार पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से सभी उपाय सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story