जयराम ठाकुर ने किया अर्की अग्निकांड स्थल का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
जयराम ठाकुर ने किया अर्की अग्निकांड स्थल का दौरा


सोलन, 14 जनवरी (हि.स.)। ​प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को अर्की में हुए भीषण अग्निकांड स्थल का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनके साथ गहरा दुख साझा किया। इस दौरान भाजपा सांसद सुरेश कश्यप भी उनके साथ मौजूद रहे और दोनों नेताओं ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों व आम जनता की समस्याओं को सुना।

जयराम ठाकुर ने स्थानीय भाजपा नेताओं के विशेष आग्रह पर उन साहसी युवाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग की लपटों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और राहत कार्यों में तेजी दिखाकर कई जिंदगियां बचाईं। इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि यह मंजर बेहद भयावह रहा होगा जब 9 लोग घरों के भीतर ही जिंदा जल गए, जो मानवता को झकझोर देने वाली घटना है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रवैये को बेहद असंवेदनशील करार दिया और कहा कि भले ही हादसे का शिकार हुए लोग दूसरे राज्यों के मजदूर थे, लेकिन उनके प्रति सरकार की उदासीनता निंदनीय है। उन्होंने सवाल उठाया कि अग्निकांड के समय फायर टेंडर कम क्यों पड़ गए और समय रहते आग पर काबू क्यों नहीं पाया जा सका, जिससे इतनी बड़ी जनहानि हुई।

उन्होंने वर्तमान कैबिनेट की स्थिति को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि मंत्री आपस में ही भिड़ रहे हैं और एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे साफ है कि सत्ता की बागडोर ढीली पड़ चुकी है। जयराम ठाकुर ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विभाग में उठ रहे घोटालों के आरोपों पर उनकी चुप्पी पर सवाल दागते हुए पूछा कि क्या गलत करने वाले लोग इतने शक्तिशाली हो गए हैं कि सरकार कार्रवाई करने से डर रही है या फिर इसमें सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की मौन संलिप्तता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

Share this story