पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश का पहला पेट्रोल पंप बनकर हुआ तैयार

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश का पहला पेट्रोल पंप बनकर हुआ तैयार




सोलन, 23 फरवरी ( हि. स.) । सोलन में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बाई पास शिमला मार्ग स्थित पुलिस विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे पेट्रोल पंप का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार शाम निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि कार्यान्वित होने पर इस पेट्रोल पंप में पुलिस कर्मियों के आश्रितों को करुणामुलक आधार पर कार्य दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित किया जा रहा यह पेट्रोल पंप आर्थिक रूप से लाभदायक सिद्ध होगा। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने इस विषय में विस्तार से जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story