हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने तीन और काे किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने तीन और काे किया गिरफ्तार


सोलन, 12 अगस्त (हि.स.)। सोलन में बीते दिनों कुछ युवकों ने छोटी सी कहा सुनी के बाद दो लोगों पर जानलेवा हमला किया था । सीसी टी वी फुटेज से साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने इस वारदात में संलिप्त आठ आरोपियों को 6 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था ।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस वारदात में संलिप्त तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों में विकास ( 26 ) उर्फ मुकुल पुत्र प्रकाश निवासी गांव कोठों शामती तहसील व जिला सोलन, निखिल ( 19) पुत्र राजकुमार मूल निवासी नेपाल हाल निवास सुबाथू रोड़ धर्मपुर सोलन, दीपक (21) पुत्र अनिल मूल निवासी नेपाल हाल निवास सुबाथू रोड़ धर्मपुर सोलन शामिल हैं ।

उन्होंने कहा कि इन आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपियों का तीन दिन पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है । इन आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। इस मामले में अभी तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story