युग पुरुष हैं नरेन्द्र मोदी: राजीव बिंदल


शिमला, 17 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को युग पुरुष बताया है। रविवार को बिन्दल ने जन्मदिन के मौके पर नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि युगों में ही कोई ऐसा महान पुरुष पैदा होता है, जो बहुआयामी प्रतिभा का धनी हो और एक साथ देश के अनेक पहलुओं पर विचार कर सकता हो। वो न केवल विचारक हो, बल्कि उन्हें पूरा करने की योजना भी बना सकता हो और उन्हें कार्यान्वित करने की क्षमता भी रखता हो, ऐसे व्यक्तित्व के नरेन्द्र मोदी हैं।
राजीव बिंदल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पारिवारिक जीवन में माता-पिता के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा रखी। उनका राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन है। उन्होंने देश में भ्रमण करते हुए देश की आत्मा को समझा व जाना और उसे अनुभूत किया तथा उसके आधार पर अपने विचारों की श्रृंखला का निर्माण किया। बिंदल ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी सामाजिक जीवन में एक तपस्वी व्यक्तित्व, एक झोला लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए निकल पड़े, न घर, न कारोबार, न व्यापार, केवल देश को ही परिवार समझा। मोदी इस भाव से काम कर रहे हैं कि जब तक देश के अभावग्रस्त गरीब भाई-बहनों का विकास नहीं होगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि भारत के बिना विश्व का गुजारा नहीं है, इस बात को अच्छे से समझते हुए नरेन्द्र मोदी ने विश्व की महाशक्तियों का उपयोग भारत के हित में करने की क्षमता का विकास किया। मोदी के नेतृत्व में मानव क्षमता का विकास करने के लिए योजनाएं बनीं। मोदी ने आर्थिक विकास की दृष्टि से देश को 11वें पायदान से 5वें पायदान पर लाकर खड़ा किया और अपने तीसरे टर्म में विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।