किन्नौर में खाई में गिरी पिकअप, तीन महिलाओं की मौत व चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
किन्नौर में खाई में गिरी पिकअप, तीन महिलाओं की मौत व चार घायल


शिमला, 5 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के पूह में गुरुवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित तीन अन्य महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी शिमला लाया गया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह नाै बजे पूह गांव की छह महिलाएं मनरेगा के कार्य के लिए पिकअप वाहन से बजरी लेकर पूह पंचायत क्षेत्र के गांधी मोहल्ला जा रहे थे। तभी पूह सामुदायिक अस्पताल के निकट उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन महिलाओं

की घटनास्थल पर ही मौत हो, जबकि जानकारी मिलने पर चालक सहित तीन घायल हुए हैं। इस दुर्घटना में मरने वालाें की पहचान छेवांग जांगमो, इंद्र मोनी, सरिता के रूप में हुई हैं। घायल तीनाें महिलाएं सुरेन्द्रा, छोकित, शांति और वाहन चालक दीपक कुमार को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद घायलाें काे भारतीय सेना के चोलिंग हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईजीएमसी शिमला ले जाया गया। किन्नौर पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story