नशे के खिलाफ हिमाचल में ऐतिहासिक पहल, सिरमौर में 121 किलोमीटर की पदयात्रा से दर्जनों पंचायतें होंगी जागरूक

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 17 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को सिरमौर जिले से एक नई दिशा मिलती नजर आ रही है। नशा-मुक्त गांव बनाने के संकल्प के साथ शुरू की जा रही यह विशाल पदयात्रा 121 किलोमीटर लंबी होगी, जो दर्जनों पंचायतों को जोड़ते हुए तीन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।

बीते दिनों शिलाई क्षेत्र में गांवों के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह ऐलान किया था कि गांवों में शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन पूरी तरह बंद किया जाएगा। अब उसी संकल्प को जमीन पर उतारते हुए 22 जनवरी से 26 जनवरी तक यह जन-जागरूकता पदयात्रा निकाली जा रही है।

पदयात्रा के दौरान हर गांव-पंचायत में लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा और संदेश दिया जाएगा नशा छोड़ो, युवा पीढ़ी को बचाओ, अपने परिवार और बच्चों का भविष्य सुरक्षित करो।

पदयात्रा के संयोजक जय प्रकाश ठाकुर ने जिला वासियों से अपील की है कि इस सामाजिक आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्कि हिमाचल को नशा-मुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे गांव-गांव, किलो-किलो तक जागरूकता पहुंचेगी।यह यात्रा 22 जनवरी को शिलाई से शुरू होगी और पोंटा नाहन पहुंचेगी और 26 जनवरी को सम्पन्न होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story