सिरमाैर के राजगढ़ में धूमधाम से बनाई गई परशुराम जयंती

WhatsApp Channel Join Now
सिरमाैर के राजगढ़ में धूमधाम से बनाई गई परशुराम जयंती


नाहन, 29 अप्रैल (हि.स.)।

श्री ब्राह्मण समाज की राजगढ़ ईकाई द्वारा मंगलवार काे भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर राजगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में एस डी एम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । भगवान परशुराम की पूजा अर्चना करके भगवान परशुराम का आर्शीवाद ग्रहण किया इस पावन अवसर पर हवन यज्ञ के बाद शौभायात्रा व भंडारे का भी आयोजन किया श्री ब्राह्मण समाज इकाई राजगढ़ के अध्यक्ष हरदेव भारद्वाज की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम शिरगुल देवता मंदिर मे भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । उसके बाद भगवान परशुराम की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो शिरगुल मंदिर से आरंभ होकर पुराना बस स्टैंड हैते है उच्च ये शिरगुल चौक तक गई । इस शौभायात्रा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार व जयकारों के साथ पूरा शहर भक्ति मय हो गया इस शौभायात्रा में सेंकड़ों ब्राह्मणों सहित अन्य लोगों ने भी भाग लिया ।

शिरगुल चौक मे आयोजित कार्यक्रम मे सभा के अध्यक्ष हरदेव भारद्वाज ने सभी क्षेत्रवासियों को परशुराम जयंती की शुभाकमनाए दी और कहा कि भगवान परशुराम का जीवन हमें अन्याय और अधर्म के विरुद्ध आवाज उठाने की प्रेरणा देता है । मुख्य वक्ता आचार्य सुभाष शर्मा ने कहा कि आज का दिवस आनंद का ही नही बल्कि प्रत्येक सनातनी के लिए शिक्षा का दिवस भी है ।

उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने गीता मे कहा है कि जब जब अधर्म का बोलबाला होता है तब अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए मुझे प्रकट होना पड़ता है । परशुराम जी भी भगवान विष्णु के छठे अवतार है जिनका जन्म अधर्म के नाश के लिए हुआ था । उन्होंने कहा कि भारत भूमि मे उसी का जन्म होता है जिसने पूर्व जीवन मे बहुत पुण्य कमाये है । उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से बच्चों को संस्कार प्रदान करने का आह्वान

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story