देश सेवा के लिए तैयार हुए एसएसबी के 612 जवान

देश सेवा के लिए तैयार हुए एसएसबी के 612 जवान
WhatsApp Channel Join Now
देश सेवा के लिए तैयार हुए एसएसबी के 612 जवान


देश सेवा के लिए तैयार हुए एसएसबी के 612 जवान


देश सेवा के लिए तैयार हुए एसएसबी के 612 जवान


देश सेवा के लिए तैयार हुए एसएसबी के 612 जवान


कुल्लू, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिला कुल्लू के शमशी में एसएसबी के 612 जवान अब देश सेवा के लिए तैयार हो गए है। ऐसे में अब यह सभी जवान देश की सीमाओं पर तैनात होंगे और पासिंग आउट के बाद जवानों की तैनाती विभिन्न जगहों पर की जाएगी। सोमवार को एस एस बी प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग लेने वाले जवानो की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। इस परेड में एसएसबी के उप महानिरीक्षक मुकेश कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और उन्होंने इस भव्य परेड की सलामी भी ली। इस दौरान प्रशिक्षु जवानों ने देश सेवा की शपथ ली। इस 612 प्रशिक्षुओं ने शमशी में करीब नौ माह तक प्रशिक्षण प्राप्त किया और यह सभी प्रशिक्षु देश के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले है।

जवानों को संबोधित करते हुए एसएसबी के उपमहानिरीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि इस पासिंग आउट परेड में 517 पुरुष और 95 युवतियों ने भाग लिया। जिसमें देश के 13 राज्यों (उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, दिल्ली व जम्मू और कश्मीर) के रहने वाले जवान शामिल है। 11 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान इन जवानों को आउटडोर सब्जेक्ट में फिजिकल ट्रेनिंग, हथियार का प्रशिक्षण, ड्रिल, वेपन हैंडलिंग तथा इंडोर सब्जेक्ट में सीमा में प्रबंधन, अन्य कानूनी पहलुओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई है।

उन्होंने बताया कि अभी प्रशिक्षु जवानों को विभिन्न परिस्थितियों में हथियार चलाना और किस तरह से विशेष परिस्थिति से निपटा जाए। उसका भी प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि देश की सुरक्षा करते समय वो सही तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर सके।

वही 11 सप्ताह तक चले एस एस बी जवानों के प्रशिक्षण में बेस्ट ओवरऑल का किताब जवान रवि शर्मा के नाम रहा। वही बेस्ट इंडोर का खिताब जवान अमन राय के नाम रहा। बेस्ट फायर का अवार्ड युवती किरण के नाम रहा और फिजिकल फिटनेस का अवार्ड सुग्रीव सिंह के नाम रहा। खेलों में बेहतर प्रतिभा दिखाने का अवार्ड धीरज तथा बेस्ट ड्रिल का अवार्ड रवि शर्मा के नाम रहा। बेस्ट इंस्ट्रक्टर का अवार्ड डीजी राव के नाम तथा सभी बाधाओं पार करने का इनाम जसू के आर शर्मा के नाम रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story