पंचायतों में महिला मंडलों को पौधरोपण पर पैसे देगी सुक्खू सरकार
शिमला, 4 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पंचायतों में पौधरोपण करने और उसके सर्वाइवल रेट बढ़ाने के लिए सरकार महिला मंडलों का सहयोग लेगी। इस काम के लिए उन्हें पैसे भी दिए जाएंगे। सर्वाइवल रेट बढ़ाने के लिए उन्हें अलग से पैसे मिलेंगे, जिससे उनकी आय भी होगी। वे बुधवार को विधानसभा में विधायक रणधीर शर्मा के सवाल का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पौधरोपण के बाद पौधों का सर्वाइवल रेट 50 से 60 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने के लिए सरकार पौधरोपण कार्य में परिवर्तन करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाली जमीन पर पौधारोपण करने से पहले उसकी स्थिति का पता लगाया जाएगा। वहां पर कौन सा पौधा लग सकता है इसका भी पता लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वनों में पौधरोपण में 60 प्रतिशत फलदार पौधों को लगाया जाएगा। वहीं, विधायक रणधीर शर्मा द्वारा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा पैसा खर्च किए जाने की बात करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी एक क्षेत्र के लिए नहीं होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना जरूर है कि प्रभावशाली मंत्री ज्यादा काम करवा लेते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधों का सर्वाइवल रेट बढ़ाने के लिए सरकार वन मित्रों की भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को रोपे गए पौधों के सर्वाइवल रेट बढ़ाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। वह खुद भी ओक ओवर में उनके द्वारा रोपे गए पौधे का सर्वाइवल कर रहे हैं।
दो साल में 121948 उपभोक्ताओं को दिए गए पानी के कनेक्शन
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले दो साल में 121948 उपभोक्ताओं को पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि 31 जुलाई 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत 91 योजनाओं के लिए 761.05 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 18 योजनाएं सुधारीकरण की और 73 नई पेयजल योजनाएं मंजूरी हुई है। इनमें से 18 सुधारीकरण योजनाओं का कार्य प्रगति पर है और 10 नई पेयजल योजनाओं को कार्यान्वित कर दिया गया है, शेष 63 नई पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।