हाईकोर्ट के आदेश से समय पर होंगे पंचायत चुनाव, सरकार की खुली पोल : भाजपा

WhatsApp Channel Join Now
हाईकोर्ट के आदेश से समय पर होंगे पंचायत चुनाव, सरकार की खुली पोल : भाजपा


हाईकोर्ट के आदेश से समय पर होंगे पंचायत चुनाव, सरकार की खुली पोल : भाजपा


शिमला, 09 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों को लेकर कांग्रेस सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने कहा है कि यदि हाईकोर्ट का हस्तक्षेप न होता तो सरकार पंचायत चुनावों को और टाल सकती थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि पंचायतों में लोकतंत्र बहाल करने के लिए अदालत को दखल देना पड़ा।

संजीव कटवाल ने शुक्रवार को शिमला में बताया कि हाईकोर्ट ने सरकार और राज्य चुनाव आयोग को साफ निर्देश दिए हैं कि 30 अप्रैल से पहले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराए जाएं। इसके साथ ही अदालत ने यह भी कहा है कि 28 फरवरी तक चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। भाजपा का कहना है कि यह आदेश कांग्रेस सरकार के लिए बड़ा झटका है, जो लंबे समय से चुनाव प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा रही थी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने न तो पंचायत प्रतिनिधियों से कोई संवाद किया और न ही समय पर चुनाव कराने को लेकर गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि चुनी हुई पंचायतों के बिना प्रशासन चलाना लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है और हाईकोर्ट के आदेश से यह बात सामने आ गई है कि सरकार इस दिशा में इच्छुक नहीं थी।

इसी दौरान संजीव कटवाल ने केंद्र सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता के मुद्दे पर भी कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता लगातार यह कहते रहे हैं कि केंद्र से पैसा नहीं मिल रहा, जबकि हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल प्रदेश को करीब 2300 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि यह जानकारी खुद राज्य के लोक निर्माण मंत्री द्वारा भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार की गई है।

भाजपा के अनुसार पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में प्रदेश में 249 सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई लगभग 1500 किलोमीटर होगी। इन सड़कों का काम अप्रैल 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, डोडरा-क्वार क्षेत्र की वे सड़कें, जिन पर पहले रोक लगी हुई थी, उन्हें भी खोल दिया गया है। इन सड़कों पर करीब 1500 करोड़ रुपये की देनदारी केंद्र सरकार द्वारा पूरी की जाएगी।

संजीव कटवाल ने कहा कि इन परियोजनाओं से हिमाचल के दुर्गम, जनजातीय और दूर-दराज क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और लोगों की आवाजाही आसान होगी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे सड़कों की गुणवत्ता और मजबूती बेहतर होगी।

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के विकास के लिए लगातार सहयोग कर रही है। उनका कहना है कि भाजपा लोकतंत्र, पंचायतों की मजबूती और विकास के मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी रहेगी, जबकि कांग्रेस सरकार केवल राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story