पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत: विक्रमादित्य सिंह

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत: विक्रमादित्य सिंह


शिमला, 28 अप्रैल (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है। विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को शिमला में कहा कि देश के 140 करोड़ लोग एक स्वर में आतंक के खिलाफ खड़े हैं और अब समय आ गया है कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहलगाम हमले का प्रतिशोध लिया जाना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने का वक्त आ गया है। सिंह ने याद दिलाया कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और उसे दो हिस्सों में बांट दिया था। आज भी देश में वैसी ही एकजुटता की आवश्यकता है ताकि निर्णायक कदम उठाए जा सकें।

सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह कदम देशहित में उठाया गया है। उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं ताकि शोक की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना प्रकट की जा सके।

विक्रमादित्य सिंह ने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब देश शोक में डूबा है तब विपक्ष के नेता और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी सार्वजनिक मंचों पर कार्यक्रम आयोजित कर नाटी कर रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बीजेपी नेताओं से आग्रह किया कि वे इस संवेदनशील समय की गंभीरता को समझें और अपने आचरण में संयम बरतें।

विक्रमादित्य सिंह ने दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई भी मतभेद नहीं होना चाहिए। देशहित सर्वोपरि है और सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर देश के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story