पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया सख्त कदम : सुरेश कश्यप

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया सख्त कदम : सुरेश कश्यप


शिमला, 25 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निहत्थे नागरिकों पर हुई इस बर्बर घटना से देशवासियों में गहरा शोक और आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस हमले में देश ने अपने कई निर्दोष नागरिक खो दिए, किसी ने अपना बेटा, किसी ने भाई, तो किसी ने जीवनसाथी खोया है। इनमें से कोई बंगाली था, कोई कन्नड़ भाषी, कोई मराठी, उड़िया, गुजराती या बिहार का निवासी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक क्षेत्र पर हमला नहीं था, बल्कि पूरे भारत की आत्मा पर चोट की गई है।

कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार घायलों के बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयासरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि इस हमले के दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। प्रधानमंत्री का यह संदेश देश की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है कि आतंक और उसके सरपरस्तों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई निर्णायक कदम उठाए हैं।

इन फैसलों में सबसे बड़ा निर्णय सिंधु जल संधि को रोकने का रहा है, जिससे पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया है। उनके वीजा रद्द किए जा रहे हैं और अटारी बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय भी लिया गया है।

कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार का यह कठोर रुख इस बात का संकेत है कि अब भारत आतंक के खिलाफ केवल निंदा नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की राह पर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, भारत उन्हें उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story