पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पहुंचे शिमला, भाजपा के घोषणा पत्र पर साधा निशाना
शिमला, 23 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भाजपा की लगातार आलोचना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शिमला में इस पर पलटवार किया है।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम निजी दौरे पर मंगलवार को शिमला पहुंचे पी. चिदंबरम ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि देश में सामाजिक व आर्थिक असमानता है। एससी और एसटी वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी वर्गों में लोग गरीब है। घोषणा पत्र में हमने कहा है कि हम सभी वर्गों के लोगों के साथ न्याय करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने देश की दूरदराज क्षेत्रों के लोगों का जिक्र किया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा को दिक्कत हो रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का शीर्षक ही मोदी की गारंटी है मोदी की गारंटी घोषणा पत्र नहीं हो सकता। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़ना चाहिए उसके बाद कुछ कहना चाहिए। इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने 8500 करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड लिया है। कोई भी दूसरा दल प्रचार और होर्डिंग के मामले में भाजपा की बराबरी नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी के अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। देश के लोग ही चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सहयोग करेंगे।
भाजपा के 400 पार के नारे के सवाल के जवाब में चिदंबरम कहा कि तमिलनाडु में 25 सीट, केरल में 20 सीट पर लड़ रही है। इन सभी सीटों पर भाजपा हारेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा 400 सीटों पर लड़ नहीं रही है किसी दूसरे देश वे लड़ने की योजना बना रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।