ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को लेकर सेना के सम्मान में 16 मई को मंडी शहर में जनता निकालेगी तिरंगा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now

मंडी, 14 मई (हि.स.)। भाजपा मंडी जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि आज हम सभी अपने अपने घरों मे सुरक्षित है तो सेना के जवानो की बजह से है। सेना के जवान अपने घरों से दूर रहकर अपने देश की दुश्मनों से हमारी सुरक्षा करते है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के धैर्य, शक्ति और संकल्प का प्रतीक है। देश को अपनी सेना और नेतृत्व पर गर्व है।

निहाल चंद ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ़ भारत की निर्णायक नीति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के माध्यम से सेना ने न केवल पाकिस्तान के अंदर चल रहे आतंकी कैंपों को तबाह किया है । यह देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं का सम्मान है। दलगत राजनीति से उपर उठकर आज सेना के द्वारा किए गए ऐतिहासिक काम के लिए उनके साथ खड़े होने की आवस्यकता है। इस कार्य क्रम मे देश और समाज हित मे काम करने बाली सामाजिक संस्थाओ के कार्यकर्ता , पूर्व कर्मचारी, पूर्व सेना मे रहे जवान, नौजवान , पड़ने बाले विद्यार्थीयो से निवेदन है कि इस सेना के सम्मान मे निकाली जा रही तिरंगा यात्रा मे भाग ले।

इस तिरंगा यात्रा को 16 मई को 11 बजे मंडी पडल ग्राउंड मे इकठा होकर , नया पुल से होकर चौहटा बाजार से, सेरी मंच तक निकला जायेगा। इस तिरंगा यात्रा मे पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, मंडी जिला के अन्य विधायक भी इसमें भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story