शिमला के वन स्टॉप सेंटर से फरार हुई झारखंड की युवती
शिमला, 10 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के मशोबरा में स्थित महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर में दाखिल झारखंड की एक युवती के फरार होने का मामला सामने आया है। इस घटना से वन स्टॉप के कर्मी परेशान हो गए और विभाग के आला अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तलाश शुरू हुई, लेकिन फरार युवती का पता नहीं चल पाया है। शिमला पुलिस ने सोमवार की शाम उसे वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया था। अगले दिन मंगलवार को वह सेंटर से फरार हो गई।
सीसीटीवी से लैस वन स्टॉप सेंटर में 24 घंटे कर्मचारियों की डयूटी लगती है। इसके अलावा सिक्यूरिटी गार्ड की भी तैनाती रहती है। पीड़ित व बेसहारा महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में आश्रय दिया जाता है और उनकी सुरक्षा का सारा जिम्मा संभाला जाता है।
वन स्टॉप सेंटर परिसर के पास ही पुलिस चौकी है और यह आवासीय है। यहां पर सिक्यूरिटी गार्ड की भी तैनाती है। जबकि वन स्टाप सेंटर के लिए चौबीस घंटे कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। वन स्टॉप सेंटर के केंद्रीय प्रबंधक को बकायदा सेंटर के समीप ही आवासीय सुविधा दी जाती है। इसके बाद भी अगर महिला भाग निकली तो यह बड़ी चूक है।
महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर से एक महिला के भागने की सूचना केंद्रीय प्रंबधक से मिली है। इस महिला की तलाश की जा रही है। इस बारे में पुलिस को भी सुचना दी गई है। इस पूरी घटना पर जांच बिठा दी गई है। विभाग के दो सीडीपीओ इसकी जांच कर रिपोर्ट देंगे। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।