जीवन सहारा वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया लोहड़ी का त्यौहार

WhatsApp Channel Join Now
जीवन सहारा वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया लोहड़ी का त्यौहार


मंडी, 14 जनवरी (हि.स.)। मंडी के गुटकर स्थित जीवन सहारा आश्रम में लोहड़ी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया मंडी शहर के दर्जनों विशिष्ट लोगों ने आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ मिलकर लोहड़ी का त्यौहार मनाया । इस अवसर पर हिमाचल हॉट इंस्टीट्यूट मंडी के डॉक्टरों की टीम भी विशेष रूप से उपस्थित रही जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुणाल महाजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उदयभानु राणा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल जमवाल, व डॉक्टर रोशन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर कुणाल महाजन ने इस मौके पर आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में करने की घोषणा की उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि यहां पर रहने वाले बुजुर्गों की दवाइयां और चिकित्सा सुविधाओं की जिम्मेदारी अब हिमाचल हॉट इंस्टीट्यूट की रहेगी ।

डॉ उदय भानु डॉक्टर विशाल और डॉक्टर रोशन ने भी इस संस्थान को चलाने वाले आयोजकों की तारीफ की और कहा कि इस तरह के कार्य समाज के लिए सराहनीय कदम है । आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर ओम राज शर्मा ने भी इस मौके पर शिरकत की और अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि वृद्ध आश्रम की संचालिका प्रिंसी गुलेरिया जब इस आश्रम की शुरुआत कर रही थी तो उन्होंने उनसे कहा था कि यह बहुत ही कठिन कार्य है लेकिन लेकिन उन्होंने यह कार्य बहुत ही बेहतर ढंग से किया जो की बहुत ही सराहनीय है ।

आश्रम की संचालिका प्रिंसी गुलेरिया ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा के खासकर हिमाचल हार्ट इंस्टिट्यूट के डॉक्टर शुरू से ही उनका सहयोग करते आए हैं और आज जब डॉक्टर कुणाल महाजन ने यहां पर रहने वाले बुजुर्गों के सेहत का जिमा अपने ऊपर दिया तो इसके लिए उनका हार्दिक धन्यवाद करती हूं । अंत में सभी लोगों ने लोहड़ी के मौके पर यहां पर खिचड़ी का आनंद भी लिया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story