ओबीसी आरक्षण लागू करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

WhatsApp Channel Join Now
ओबीसी आरक्षण लागू करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार


मंडी, 1 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आगामी शहरी निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने के ऐतिहासिक फैसले का कांग्रेस ओबीसी विभाग जिला मंडी स्वागत किया है। वहीं पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे निर्णय लेने के लिए उनका आभार जताया है।

मंडी जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष विवेक सैनी ने कहा कि इस फैसले से प्रदेश के ओबीसी वर्ग को न केवल राजनीतिक प्रतिनिधित्व में उचित भागीदारी मिलेगी, बल्कि उनकी आवाज़ को सशक्त मंच भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम मुख्यमंत्री की समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि हम विश्वास करते हैं कि आने वाले समय में भी प्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए ऐसे ही ठोस व ऐतिहासिक निर्णय लेती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story