नूरपुर पुलिस की समीक्षा बैठक, महिला व साइबर सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर

WhatsApp Channel Join Now
नूरपुर पुलिस की समीक्षा बैठक, महिला व साइबर सुरक्षा को मजबूत करने पर जोर


धर्मशाला, 07 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को लेकर मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस जिला नूरपुर में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात शाखा प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में सक्रिय अपराधियों, नशा एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, बीट एवं रात्रि गश्त को बढ़ाने, महिला व साइबर सुरक्षा को मजबूत करने, सीसीटीवी निगरानी को सुदृढ़ करने तथा 112 शिकायतकर्ता की कॉल पर त्वरित कार्रवाई और प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

अधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता नीति अपनाने और लंबित मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में विशेषकर नशीले पदार्थ चिट्टे पर लगाम लगाने व सभी शैक्षणिक संस्थानों में चिट्टे को रोकने हेतु जागरुकता अभियान चलाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story