राज्यपाल से एनएसएस स्वयंसेवियों ने भेंट की

राज्यपाल से एनएसएस स्वयंसेवियों ने भेंट की
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल से एनएसएस स्वयंसेवियों ने भेंट की


शिमला, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। प्रदेशभर के एक सौ एनएसएस स्वयंसेवी शिमला में 18 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे शिविर में भी भाग ले रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य इसके आदर्श वाक्य ‘स्वयं से पहले आप’ में निहित है। इस विचार में परोपकार की भावना के साथ दूसरों की आवश्यकता को अपनी जरूरतों से अधिक महत्व दिया जाता है। एनएसएस युवा वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण और सामाजिक कल्याण जैसी सामाजिक गतिविधियों से जोड़ता है। विद्यार्थियों की नैतिक शिक्षा और समग्र विकास पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि एक सामाजिक संगठन के रूप में कार्य कर रहे एनएसएस की मूल भावना ही सेवा है

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story