कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने हमीरपुर से भरा नामांकन

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने हमीरपुर से भरा नामांकन


हमीरपुर, 10 मई (हि. स.) । हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस ने हमीरपुर के पुलिस ग्राउंड दौसड़का में रैली का आयोजन किया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल का एक समान विकास किया है और कहा यह लड़ाई आने वाले भविष्य की है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं को साथ धोखा किया है और केंद्र में जो सरकार बैठी है उन्होंने हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आने वाले भविष्य की है और यह लड़ाई हमें लड़नी है। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई अपने लड़नी है मेरी हार या जीत आपके हाथ है।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सतपाल रायजादा की गाड़ी इतनी तेज चली है की या दिल्ली से पीछे नहीं रुकने वाली है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से काफी नामांकन देखे हैं। आज सबसे ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार को गिराने के लिए साजिश रची गई और सरकार गिराने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से है और सबसे गहरी चोट दी। उन्होंने कहा कि आप हमारे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा आई लेकिन हिमाचल के किसी भी सांसद ने हमारा साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलने के बाद भी मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा घोषित की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कोई भी मदद प्रदेश को नहीं की गई अगर प्रदेश की मदद की है प्रदेश तो प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की है। प्रदेश के हर व्यक्ति की प्रदेश सरकार ने मदद की है।

हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सीट कांग्रेस के पक्ष में जा रही है। सोनिया गांधी राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे और प्रियंका ने कहा कि हम हमीरपुर के पूरे लोगों का सम्मान करते हैं। हाई कमान के इस निर्णय की लॉज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को रखती है। और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोग हमारे प्रत्याशी सतपाल रायजादा दिल्ली भेजें।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार बिके हुए को कभी भी डिप्टी चीफ मिनीस्टर नहीं बनाते हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के विकास के लिए करोडों रूपये दिए है और मुझे नही पता था कि राणा को पैसों की भूख थी और वह पैसों के लिए बिके है। उन्होने कहा कि तीन बार का विधायक बडसर चुनाव क्षेत्र से है उसने भी पन्द्रह करोड रूपये से ज्यादा पैसा लिया है जिसकी जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि एक भुटटो को कांग्रेस पार्टी ने सम्मान दिया था और बेटा चुनाव तक हार गया था और कांग्रेस पार्टी ने सम्मान देकर टिकट दिया था। उन्होंने कहा कि यह लडाई बिकने वाले विधाायकों के खिलाफ इमानदार लोगों की है और इस लडाई को युद्व की तरह लडा जाएगा।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए एक मौका रायजादा को देना चाहिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर रामलाल सुजानपुर कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा, केसीसी बैंक अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, हमीरपुर कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा व महिला कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनिता वर्मा विशेष रूप भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story