एनएच–03 अवाहदेवी से पाडच्छु तक विधायक चंद्रशेखर ने किया पैदल निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
एनएच–03 अवाहदेवी से पाडच्छु तक विधायक चंद्रशेखर ने किया पैदल निरीक्षण


मंडी, 15 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय राजमार्ग-003 के अंतर्गत अवाहदेवी सरौन से पाडच्छु तक उपमंडल सरकाघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क खंड का पैदल प्रत्येक स्थान पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 11 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क निर्माण से प्रभावित क्षेत्रों में 94 विभिन्न स्थानों पर प्राप्त 196 जन शिकायतों की मौके पर समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को इनके त्वरित एवं व्यवहारिक समाधान के निर्देश दिए।

स्थानीय लोगों ने निरीक्षण के दौरान कई गंभीर मुद्दे विधायक के समक्ष रखे, जिनमें घरों के समीप सुरक्षा दीवारें न लगाए जाने, खेतों और आवासीय परिसरों में बारिश का पानी घुसने, सड़क की अलाइनमेंट डीपीआर के अनुसार न होने, घरों और खेतों तक जाने वाले टूटे रास्तों व द्वारों का पुनर्निर्माण, कलवर्ट खोलने तथा डंगे लगाने से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का स्थल-आधारित तकनीकी परीक्षण कर समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा जहां भूमि अधिग्रहण या संरचनात्मक सुरक्षा से जुड़े मामले हैं, वहां विभागों के बीच समन्वय से कार्रवाई की जाए।निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्पष्ट किया कि एनएच 003 जैसे महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण में स्थानीय लोगों की सुरक्षा, संपत्ति और आजीविका से जुड़ी समस्याओं की अनदेखी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य डीपीआर के अनुरूप होना चाहिए और जहां इसमें विचलन हुआ है, वहां तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जाए।

विधायक चंद्रशेखर ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी रखने, प्रभावित परिवारों से संवाद बनाए रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में जल निकासी और ढलान सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में नुक्सान की पुनरावृत्ति न हो।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सरकाघाट राजेंद्र कुमार गौतम, परियोजना निदेशक मार्थ रोमी धनखड़, नायब तहसीलदार सरकाघाट सतीश कुमार सुमन, परियोजना प्रबंधक (गावर) अवतार सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रमोद कश्यप, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग धर्मपुर बी बी गोयल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग सरकाघाट विवेक हाजरी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग राज कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग धर्मपुर कमल कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग धर्मपुर अन्शुमन सोनी, कानूनगो भू-अधिग्रहण इकाई सरकाघाट धनीराम और कमलेश चंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story