नववर्ष के जश्न के लिए शिमला में सैलानियों का सैलाब, होटल फुल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

WhatsApp Channel Join Now
नववर्ष के जश्न के लिए शिमला में सैलानियों का सैलाब, होटल फुल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


शिमला, 31 दिसंबर (हि.स.)। नए साल के जश्न के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजधानी शिमला पूरी तरह सैलानियों से गुलजार नजर आ रही है। हर दिन करीब 8 से 10 हजार वाहन शिमला पहुंच रहे हैं। इससे शहर और आसपास के क्षेत्रों में आवाजाही काफी बढ़ गई है। पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने कानून व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

नववर्ष के मौके पर शिमला के होटल लगभग फुल हो चुके हैं। होटल ऑक्यूपेंसी 90 से 100 फीसदी तक पहुंच गई है। कालका से शिमला आने वाली ट्रेनें भी पूरी तरह पैक चल रही हैं। रिज मैदान पर चल रहे विंटर कार्निवाल में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और हिमाचली संस्कृति, लोकनृत्य और पारंपरिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। कार्निवाल पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण यातायात व्यवस्था पर भी दबाव बढ़ा है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे की तरफ से शिमला के प्रवेश द्वार पर बुधवार सुबह से वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। शिमला बाईपास से ओल्ड बस स्टैंड तक करीब तीन किलोमीटर का सफर तय करने में वाहन चालकों को एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग रहा है। शहर की अधिकतर पार्किंगें भी पूरी तरह भर चुकी हैं और इससे लोगों को वाहन खड़े करने में परेशानी हो रही है।

नववर्ष के जश्न के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस ने कड़ा सुरक्षा प्लान लागू किया है। शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है और हर सेक्टर में एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की गई है। कुल मिलाकर 400 से अधिक पुलिस जवान शहर में तैनात किए गए हैं। यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है।

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने आज सुबह मॉल रोड पर पहुंचकर पर्यटकों से बातचीत की। उन्होंने पर्यटकों से कानून व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। अधिकारियों ने पर्यटकों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है।

एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले से ही संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों की पहचान कर ली गई है। सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर ट्रैफिक रेगुलेशन और कंट्रोलिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं। इससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए एक फैसिलिटी काउंटर भी स्थापित किया जाएगा, जहां उन्हें आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा।

मौसम की बात करें तो शिमला में आज बादल छाए हुए हैं और ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज और कल बर्फबारी की संभावना जताई है। इससे सैलानियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story