शिमला : मलबे में दबने से नेपाली दंपती की मौत

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र में रविवार बाद दोपहर मलबे में दबने से नेपाली मूल की एक दंपती की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों एक घर में डंगे (सपोर्ट वॉल) का काम कर रहे थे। मृतकों की पहचान प्रेम और अनिता के रूप में हुई है, जो नेपाली मूल के थे और रोज़ी-रोटी के लिए निर्माण कार्य करते थे।

जानकारी के अनुसार कोटखाई तहसील के छमरोता गांव, डाकघर पुडग में रहने वाले सुरेंद्र कुमार के घर के पास यह दंपती डंगे का काम कर रहा था। काम के दौरान अचानक एक दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरते ही प्रेम और अनिता उसके नीचे दब गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि उन्हें संभलने या बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल पाया।

घटना की सूचना तुरंत 108 एंबुलेंस हेल्पलाइन पर दी गई। सूचना मिलते ही कोटखाई पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि दीवार गिरने के पीछे निर्माण से जुड़ी कोई तकनीकी खामी थी या किसी प्रकार की लापरवाही हुई।

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story