एनसीसी कैंप में आए छात्र की डूबने से मौत
शिमला, 26 जुलाई (हि.स.)। शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र की नौटीखड्ड में एक एनसीसी छात्र की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम चाबा नामक स्थान पर हुआ। मृतक छात्र की पहचान कुश ठाकुर (20) निवासी अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुन्नी के सरकारी स्कल में 16 से 24 जुलाई तक एनसीसी शिविर का आयोजन हुआ था। शिविर की समाप्ति के बाद कुछ बच्चे अपने स्कूल व घरों को लौट गए। जबकि 25 बच्चे विभिन्न स्कूलों के शिविरों में ही ठहरे थे। बुधवार को शिविर इंचार्ज श्याम लाल के पर्यवेक्षण में ये बच्चे नौटीखड्ड स्थित चाबा में नहाने व कपड़े धोने गए थे। इस दौरान एक छात्र कुश ठाकुर नहाने के लिए पानी में उतर गया। नहाने के क्रम में वह डूबने लग। उसे डूबता देख उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
डीएसपी शिमला मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने शु्क्रवार काे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।