राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव : भीष्म साहनी कृत कबीरा खड़ा बाजार नाटक से हुआ महोत्सव का आगाज

WhatsApp Channel Join Now

मंडी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान व रंगमंडल और समकालीन आकार थिएटर नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर वर्ष की तरह राष्ट्रीय नाटय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय महोत्सव की प्रथम संध्या पर मशहूर लेखक भीष्म साहनी कृत कबीरा खड़ा बाजार में नाटक का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन सीमा शर्मा द्वारा किया गया। यह नाटक मूलत: कबीर की एक मूल्यवान व्यक्तित्व को प्रस्तुत करने वाली बहुमंचित्त और चर्चित नाटककृति है।

सुविख्यात प्रगतिशील कलाकार भीष्म साहनी की हानुष के बाद यह दूसरी नाट्य रचना है जिसे हिंदी रंगमंच पर व्यापक प्रशंसा प्राप्त हुई है । कबीर की फक्कडऩा मस्ती, निर्मम अक्खड़ता और युग प्रवर्तक सोच इस कृति में पूरी जीवंतता के साथ मौजूद है। इसके साथ ही इसमें यह उजागर हुआ है कि कबीर की साहित्यिक सामाजिक जड़ता को तोडऩे का ही एक माध्यम थी, जिसके सहारे उन्होंने अनेक अनेक मोर्चे पर संघर्ष किया। कृति से गुजरते हुए पाठक कबीर के इस संघर्ष को उसकी तमाम तत्कालीन सामाजिकता के बावजूद समकालीन भारतीय समाज की विभिन्न विकृतियों से सहज ही जोड़ पाता है । संक्षेप में कहें तो भीष्म साहनी की यह नाटक कृति मध्ययुगीन वातावरण में संघर्ष कर रहे कबीर को उनके पारिवारिक और सामाजिक संदर्भों सहित आज भी प्रासंगिक बनाती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कपूर ने नाटक की सराहना की और भविष्य में संस्थान को शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त रंगमंच से जुड़े सभी कलाकार व गणमान्य व्यक्ति सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रो.वी.सी.अनुपमा सिंह, प्रो. रमेश रवि, राकेश कपूर, लतेश शर्मा, पुष्पराज पुष्पी, जयकुमार, चेतन कपूर, अनिल महंत व दक्षा उपाध्याय के अतिरिक्त स्थानीय लोग इस संख्या पर उपस्थित रहे। इस नाटक में मुख्य भूमिका में कबीर -ध्रुव, मां.-सीमा शर्मा, लोई -सृष्टि, अंधी मां- नेहा, कायस्थ-विकास, अभिमन्यु, रैदास-सचिन, पीपा -करण , सेना - विश्वजीत, गांव की लडक़ी . ओजस्वी शर्मा, सिकंदर -संदीप, महंत -कश्मीर, कोतवाल-जावेद खान ने अपने-अपने किरदार बखूबी निभाए। इसके अतिरिक्त संगीत -पूजा, हारमोनियम -संजय संजू, प्रकाश व्यवस्था -व्योम शर्मा, सहयोग-चक्रेश कुमार और विशेष आभार सुरेश शर्मा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story