उपायुक्त कार्यालय में नशा मुक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला सिरमौर के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सिरमौर के 50 मास्टर वॉलंटियर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में किया गया।

शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में नशे की समस्या को भयावह एवं गंभीर बताया और मास्टर वॉलंटियर्स की भूमिका को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये वॉलंटियर्स समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने इस कार्यक्रम के लिए हि.प्र. स्टेट लेवल कॉर्डिनेटिंग एजेंसी के मास्टर ट्रेनर्स विजय कुमार, समाक्षी, डॉ. शुभांगी और सचिन का धन्यवाद किया और मास्टर वॉलंटियर्स को शुभकामनाएं दीं।

शिक्षा, खेलकूद, नेहरू युवा केंद्र, यूथ मीडिया क्लब और कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब से चयनित सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण सत्र में गहरी रुचि दिखाई और इसे भविष्य में नशा विरोधी गतिविधियों के लिए अत्यंत सहायक बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story