नशा मुक्त हिमाचल, युवा पीढ़ी का उज्ज्वल भविष्य : जितेंद्र
मंडी, 14 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के कहर को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव जितेंद्र ठाकुर ने मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बड़े जनजागरण अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान अब प्रदेशव्यापी जनांदोलन का रूप ले चुका है और समाज के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त कर रहा है।
जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों को तबाह कर देता है। यह एक सामाजिक महामारी बन चुकी है, जिसके खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में देशभर में नशीले पदार्थों से जुड़े अपराधों में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश भी इस गंभीर संकट से अछूता नहीं है। विशेषकर युवाओं में ‘चिट्टा’ हेरोइन व अन्य घातक रसायनों का मिश्रण का तेजी से फैलता जाल एक गंभीर सामाजिक चुनौती बन चुका है।
ठाकुर ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र नशे की चपेट में आ रहे हैं। माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर उज्ज्वल भविष्य का सपना देखते हैं, लेकिन नशे के सौदागर उनके सपनों को कुचल रहे हैं। इस जनजागरण अभियान का असर इतना व्यापक हुआ कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में ‘चिट्टे’ के खिलाफ एक कठोर कानून पारित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

