हमीरपुर में तीन युवकाें से 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद
हमीरपुर, 18 मार्च (हि. स.)। जिला पुलिस हमीरपुर के थाना सदर हमीरपुर के अधीन एक पुलिस टीम के द्वारा गश्त के दौरान सोमवार को तीन व्यक्तियों के कब्जे से 10.67 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।
जिला पुलिस हमीरपुर की उक्त टीम द्वारा रजनीश शर्मा निवासी गर्ग निवास न्यू मॉड़ल टाउन होशियारपुर (पंजाब), विशाल राज निवासी मकान सं. 15 अणुखुर्द तहसील व जिला हमीरपुर (हि.प्र.) तथा सुनील शर्मा निवासी गांव घरियाना ब्राहम्णा डाकघर चौकी जंबाला तहसील व जिला हमीरपुर (हि.प्र.) को गिरफ्तार करके एन.डी.पी.एस अधिनियम की धाराओं के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
इस अभियोग में उपरोक्त गिरफ्तार व्यक्ति विशाल राज निवासी मकान सं. 15 अणुखुर्द तहसील व जिला हमीरपुर (हि.प्र.) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर में लैब अटैंडेंट के पद पर कार्यरत है।
अन्वेषण के दौरान यह भी पाया गया कि इस अभियोग में गिरफ्तार उक्त विशाल राज के पिता राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर में इलैक्ट्रीकल विंग में हैड़ टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है तथा इनकी माता भी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर में ही जुनियर ड्राप्टसमेन के पद पर कार्यरत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।