सुक्खू सरकार के फैसलों से घबरा रहा विपक्ष: नरेश चौहान

WhatsApp Channel Join Now
सुक्खू सरकार के फैसलों से घबरा रहा विपक्ष: नरेश चौहान


शिमला, 09 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रदेश में नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा में घबराहट और बेचैनी साफ झलक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सरकार के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

शिमला में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दूरदर्शी फैसले ले रहे हैं, जिससे आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। यही कारण है कि भाजपा इन निर्णयों से घबरा रही है और मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने की साजिशों में जुटी है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश बजट में महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के प्रयास किए गए हैं। इससे प्रदेश में समावेशी विकास को गति मिलेगी।

पूर्व भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए नरेश चौहान ने कहा कि जयराम ठाकुर के कार्यकाल में केंद्र से एक लाख करोड़ रुपये की सहायता मिलने के बावजूद प्रदेश की आर्थिक हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। न तो कर्ज कम किया गया और न ही कोई ऐसा ठोस कदम उठाया गया जिससे राजस्व बढ़ता।

विमल नेगी प्रकरण का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि भाजपा इसे राजनीतिक लाभ के लिए उछाल रही है, जबकि सरकार मामले में दो स्तर की जांच करवा रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की सीबीआई जांच की मांग भी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गुड़िया प्रकरण में भी सीबीआई जांच हुई थी, लेकिन वहां भी जनता को संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

सांसद कंगना रनौत द्वारा बिजली बिल को लेकर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में बिजली की दरें सभी उपभोक्ताओं के लिए समान हैं। कोई भी उपभोक्ता अगर बिजली बिल में गड़बड़ी पाता है तो वह बिजली विभाग में जाकर इसकी जांच करवा सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया में बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने से कोई समाधान नहीं निकलता।

नरेश चौहान ने यह भी बताया कि जल्द ही कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और संगठनात्मक स्तर पर भी मजबूती के साथ सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story