दो से 4 अक्तूबर तक नाहन चौगान में आयोजित होगा रेड क्रॉस मेला

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 03 जुलाई (हि.स.)। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है जिसके लिए समाज के सभी नागरिकों को स्वेच्छा से आगे आकर पैटर्न, वाइस पैटर्न तथा आजीवन सदस्य बनकर अंशदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की आर्थिक तौर पर मदद की जा सके।

यह उद्गार उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी सिरमौर सुमित खिमटा ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के 9 पैटर्न, 3 वाइस पैटर्न तथा 1037 आजीवन सदस्य है। उन्होंने कहा पैटर्न के लिए 25 हजार, वाइस पैटर्न के लिए 12 हजार जबकि आजीवन सदस्य के लिए 2 हजार का सदस्यता शुल्क रखा गया है।

उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा एकत्रित धन से जरूरतमंद, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के सदस्यों की बीमारी के ईलाज के लिए आर्थिक मदद की जाती है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि वह सोसाइटी के सदस्य बनकर पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि आगामी 2 से 4 अक्तूबर तक नाहन चौगान में रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें रेड क्रॉस की गतिविधियां के अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएगें। उन्होंने कहा कि जी0एस0टी0 कार्यालय के समीप रेडक्रास की भूमि पर पार्किंग बनाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में रेडक्रॉस के तहत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन वृद्धि तथा बोनस पर भी सहमति हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story