भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल ने किया मतदान, कहा प्रधानमंत्री मोदी देश की जरूरत
नाहन, 01 जून (हि.स.)। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व में आहुति डालने के लिए सिरमौर जिला में भी सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जिला मुख्यालय नाहन के एसएफडीए हाल के समीप राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बनाए गए मतदान केंद्र 56/44 में परिवार सहित पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि देश के कई हिस्सों के साथ आज हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इसके साथ-साथ प्रदेश में 6 विधानसभा फोटो के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान देश के विकास की गारंटी है। इसलिए लोग अपने मताधिकार का सही उपयोग करते हुए देश और राष्ट्रहित में करें।
बिंदल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आवश्यकता है। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और यही एक दृष्टिकोण सब तरफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मतदाता ने मन बना लिया है कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों सहित 6 की 6 विधानसभा उपचुनाव की सीटें भारतीय जनता पार्टी को देकर एक बार फिर अपना आशीर्वाद हिमाचल प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।