ड्रग्स से बचाव पर कार्यशाला

नाहन, 21 नवंबर (हि.स.)। नशा मुक्त अभियान के तहत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं। इसी अभियान को स्कूली बच्चों को जागरूक करने को लेकर केन्द्र सरकार ने नवचेतना मॉड्यूल तैयार किया है। जिसके चलते स्कूलों में दो वर्गों कक्षा 6 से 8 व कक्षा 10 से 12 के लिए प्रावधान किये गए हैं। इसमें शिक्षकों को ड्रग्स से बचाव ,बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए लाइफ स्किल्स, हेल्दी फ़ूड इत्यादि को लेकर प्रशिक्षण दिया जाता है।

नाहन के डाइट संस्थान में इसी के अंतर्गत 2 दिवसीय रिफ्रेशर शिविर आरम्भ हुआ इसमें विभिन्न स्कूलों से 26 अध्यापक भाग ले रहे हैं। जिन्हे स्रोत्र व्यक्तियों द्वारा ड्रग्स से बचाव ,बच्चों को इससे बचाने व उन्हें मानसिक रूप से ड्रग्स के विरुद्ध तैयार करने बारे प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर समन्वयक काव्या सिन्हा ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार यह रेफ्रेशर शिविर लगाया गया है जोकि स्कूलों में ड्रग्स से बचाव बारे है। 2019 में भी ऐसा शिविर लगाया गया था अब उन्ही शिक्षकों को इसमें बुलाया गया है जोकि 2019 में शामिल थे।

स्रोत्र व्यक्ति डॉ आई डी राही ने बताया कि केंद्र सरकार के नशा मुक्त अभियान को लेकर नवचेतना मॉड्यूल में यह रिफ्रेशर शिविर लगाया गया है। इसके तहत उन क्षेत्रों में शिक्षक जायेंगे जहां पर नशे के अधिक मामले आते हैं। यहां पर इन्हे कॉउंसलिंग ,लाइफ स्किल्स ,हेल्थी फ़ूड इत्यादि बारे बताया जा रहा है ताकि ये लोग जाकर अपने अपने स्कूलों में बच्चों को इससे जोड़ सकें। इसमें दो वर्गों में प्रशिक्षण रखा गया है वर्ग एक जोकि छठी से आठवीं कक्षा व वर्ग दो जोकि दसवीं से बारहवीं के लिए रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story