सिरमौर जनपद के पारम्परिक लोक गीतों को लेकर नाहन में हुआ आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 13 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में पारम्परिक गीतों ,नृत्यों के सरंक्षण व् उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी लगातार प्रयास कर रही है इसी के तहत नाहन में एक दिवसीय संगोष्ठी व् विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सिरमौर जनपद के पारम्परिक लोक गीतों को लेकर समारोह हुआ। इसमें अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखे और साथ ही पहाड़ी भाषा में अपनी रचनाओं को भी प्रस्तुत किया। समारोह की अध्यक्षता पी जी कॉलेज नाहन के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम भरद्वाज ने की। यह आयोजन हिमालयन जन कला व् सांस्कृतिक मंच नाहन द्वारा किया गया।

मंच के अध्यक्ष कंवर सिंह नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर के सांस्कृतिक विरासत के सरंक्षण को लेकर इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं ताकि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से रूबरू हो सके। समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story