कुल्लू नगर परिषद ने हटाए अवैध कब्जे



कुल्लू, 15 मार्च (हि.स.)। कुल्लू शहर को साफ सुधरा करने की मुहिम एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। कुछ समय से शहर की सड़क के किनारों पर दर्जनों रेहड़ी फड़ी अवैध रूप से लगाई गई हैं जोकि खूबसूरत कुल्लू शहर को बदसूरत बना रही हैं।कुल्लू नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी बुधवार सुबह ढालपुर पहुंच गए ओर उन्होंने अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ी फड़ी को हटाने का काम शुरू कर दिया। सर्वप्रथम ढालपुर मैदान के भीतर खड़ी रेहड़ियों को नगर परिषद द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। उसके पश्चात क्षेत्रीय अस्पताल के समीप दर्जनों अवैध खोखों को उखाड़ने का कार्य शुरू किया गया। नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण करने वालों का सामान कब्जे में ले लिया गया।

नगर परिषद में तैनात जेई सचिन ठाकुर ने कहा उच्च अधिकारियों के आदेशों पर आज अवेध रूप से लगाई गई रेहड़ी फड़ी को हटाया जा रहा है। इन्हे 10 दिन का नोटिस दिया गया था उसके बाद जब नहीं हटाई गई तो उन्हे हटा कर कब्जे में लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story