शिमला के रिज पर सजेगा एमएसएमई फ़ेस्ट, संगीत के साथ दिखेगा हिमाचल का हुनर

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 31 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर एक बार फिर संगीत, संस्कृति और उद्यमिता का रंगीन उत्सव सजेगा। हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग की ओर से 3 से 5 जनवरी 2026 तक एमएसएमई फ़ेस्ट–2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में जहां प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अपनी प्रतिभा और उत्पाद दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं हर शाम होने वाली स्टार म्यूजिक नाइट्स लोगों के लिए खास आकर्षण रहेंगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आरडी नजीम ने बताया कि एमएसएमई फ़ेस्ट ‘लोकल से ग्लोबल’ की सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास है। इस आयोजन के जरिए उद्यमिता, नवाचार और हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को एक ही मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। फ़ेस्ट में उद्यमियों, निवेशकों, युवाओं और पर्यटकों की बड़ी भागीदारी रहने की उम्मीद है।

स्टार नाइट्स की शुरुआत 3 जनवरी को होगी। उद्घाटन दिवस पर लोकप्रिय पंजाबी गायक गैरी संधू रिज मैदान पर अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। वे पहली स्टार नाइट के मुख्य आकर्षण होंगे। इसी दिन दिल्ली में रह रहे चंबा के प्रसिद्ध लोक गायक पीयूष राज अपनी मखमली आवाज में हिमाचली लोक संगीत की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा सिरमौर, हमीरपुर, मंडी और चंबा के सांस्कृतिक दल भी मंच पर अपनी लोक प्रस्तुतियां देंगे।

4 जनवरी को संगीत प्रेमियों के लिए खास दिन रहेगा। इस दिन स्टेट गेस्ट हाउस पीटरहॉफ़ में गजल गायक सुरेन्द्र खान गजलों से माहौल को संगीतमय बनाएंगे। वहीं रिज मैदान पर पहाड़ी गायकों और गायिकाओं की प्रस्तुतियां होंगी, जो पहाड़ की आत्मा को सुरों के जरिए मंच पर उतारेंगी। कांगड़ा से संबंध रखने वाले इंडियन आइडल फेम नितिन, सौरभ अत्री (वॉइस ऑफ शिमला), शिमला के लोक गायक हेमंत शर्मा, लोक गायिका गीता भारद्वाज, जतिन कुमार और ज्योति अपनी गायकी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके साथ ही किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा और शिमला के सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

एमएसएमई फ़ेस्ट 2026 केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश भर के उद्यमियों और स्टार्टअप्स को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। हस्तशिल्प, हैंडलूम, फूड प्रोसेसिंग, कृषि आधारित नवाचार और तकनीकी स्टार्टअप्स की झलक इस फ़ेस्ट में देखने को मिलेगी। उद्योग निदेशक डॉ. युनूस ने बताया कि उद्योग विभाग का उद्देश्य युवाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रेरित करना, स्थानीय उत्पादों को बाज़ार से जोड़ना और निवेश के नए अवसर तैयार करना है। फ़ेस्ट के दौरान कार्यशालाएं, मार्गदर्शन सत्र और नेटवर्किंग मीट्स भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि उद्यमी विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story