सुक्खू सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन ने हिमाचल को आर्थिक संकट पर धकेला : सुरेश कश्यप

WhatsApp Channel Join Now


नाहन, 4 सितंबर (हि.स.)। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश में सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के वेतन और पेंशन को लेकर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर कारा जुबानी हमला बोला है। जिला मुख्यालय नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 2 सालों में ही यह सरकार हर एक मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है।

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आज प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर आर्थिक संकट के कारण अपने मासिक वेतन और पेंशन को तरस रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। आज 4 तारीख हो चुकी है और कर्मचारी और पेंशनर अपने वेतन और पेंशन का इंतजार कर रहे हैं और अभी ऐसा लगता है कि इन्हें अभी एक और दो दिन अपने वेतन और पेंशन का इंतजार करना पड़ेगा।

कश्यप ने कहा कि इस सरकार में जनता से झूठ बोला। झूठी गारंटियां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आर्थिक वित्तीय कुप्रबंधन के कारण प्रदेश का विकास तो ठप्प पड़ा ही है और अधिकारियों, कर्मचारियों को पिछले महीने की सेवा का वेतन भी अब तक नहीं मिल पाया है। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती।

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को लगातार पीछे धकेलना का काम किया है अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दोनों में स्थिति और विकट होने वाली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story