सिरमौर को केंद्रीय विद्यालय की बड़ी सौगात, सांसद सुरेश कश्यप ने जताया केंद्र सरकार का आभार

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 18 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा जिला सिरमौर को केंद्रीय विद्यालय की बड़ी सौगात दिए जाने पर सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। पांवटा साहिब के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति सिरमौर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिससे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा।

सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि का चयन हो चुका है और जल्द ही इसकी कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले राजबन में केंद्रीय विद्यालय संचालित होता था, जो पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा था। इस मुद्दे को उन्होंने लोकसभा में कई बार उठाया, जिसके बाद अब यह मांग पूरी हुई है।

इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने पूर्व सैनिक संगठनों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूर्व सैनिक संगठनों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनकी सभी जायज समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पूर्व सैनिकों की सबसे बड़ी मांग सैनिक गेस्ट हाउस को लेकर रही, जिस पर सांसद ने भरोसा दिलाया कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story