भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का विधायक अजय सोलंकी ने किया दाैरा
नाहन, 28 सितंबर (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़दूनी माजरा सेनवाला और क्यारदा पंचायत में हुई भीषण बारिश से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा से हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए विधायक अजय सोलंकी ने आज प्रशासन के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित घरों और फसलों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
विधायक सोलंकी ने मौके पर ही प्रशासन को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि सभी प्रभावित परिवारों के व्यक्तिगत बैंक खातों में आज ही फौरी राहत राशि जमा की जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन को सख्त आदेश दिए कि नुकसान का उचित आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजे की व्यवस्था की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।