भाजपा विधायक ने लगाया बंजार में वनों अवैध कटान का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा विधायक ने लगाया बंजार में वनों अवैध कटान का आरोप


कुल्लू, 16 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के लिए बृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। बीते 30 जुलाई को पूरे प्रदेश में वनमहोत्सव मनाए जाने के बाद से ही अब तक पूरे माह पौधरोपण के लिए विभाग, समुदाय व विभिन्न समूहों द्वारा अपने स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वहीं पौधरोपण के अभियान के बीच बंजार वन मंडल से वनों के अवैध कटान का सनसनीख़ेज़ वाक़यात सामने आया है।

बंजार वन मंडल के अंर्तगत वन कॉर्पोरेशन द्वारा गिरे पड़े व सूखे पेड़ों को निकालने के लिए आबंटित वन खंड पर भारी मात्रा में हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने शुक्रवार को कुल्लू में प्रेस वार्ता कर बंजार वन मंडल के अन्तर्गत शुराग-शिल्ह वन में ठेकेदार द्वारा सैंकड़ों हरे पेड़ों के अवैध कटान की बात कही है।

विधायक शौरी ने कहा कि वन कारपोरेशन द्वारा आबंटित प्लॉट पर सूखे व गिरे पेड़ों को छोड़ कर हरे पेड़ों का भारी मात्रा में अवैध कटान किया गया है। इतने बड़े स्तर पर अवैध कटान विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से किसी राजनैतिक सरंक्षण में ही संभव है।

भाजपा विधायक शौरी ने कहा कि इस अवैध कटान व मिलीभगत के उनके पास पर्याप्त साक्ष्य आए हैं। विधायक शौरी ने कहा कि विभाग ने ठेकदार के साथ मिलकर स्टंप काउंटिंग व पेड़ों की निशानदेही में गड़बड़ी की गई है। ठेकदार द्वारा विभाग के साथ अवैध कटान के साक्ष्यों को छुपाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा वनआवरण बढ़ाने के लिए बृहद कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और दूसरी तरफ़ विभाग की वन सरंक्षण के प्रति संवेदनशीलता निराशाजनक है।

विधायक शौरी ने यह भी कहा कि विभाग व ठेकेदार द्वारा स्थानीय लोगों पर अवैध कटान का आरोप ख़ुद पर लेने के लिए अनावश्यक दवाब डाला जा रहा है। इसकी शिकायत की प्रति मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार व सचिव वन को त्वरित कारवाई हेतु प्रेषित कर दी गई है।

विधायक ने कहा कि यदि सरकार उपयुक्त कारवाई नहीं करती है तो एनजीटी के संज्ञान में भी यह मामला लाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story