डाक्टर के साथ बदसलूकी के मामले में आईएमए ने दी राज्यस्तरीय आंदोलन की धमकी
मंडी, 28 नवंबर (हि.स.)। महिला डाक्टर के साथ तिमारदार महिला द्वारा गाली-गलौचऔर धक्का-मुक्की के मामले में ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिशन अब राज्य स्तरीय आंदोलन की धमकी दी है। आईएमए के राज्य अध्यक्ष अरूण चंदेल और राज्य सचिव डा. अंकित शुक्ला ने बताया कि विगत 26 नवंबर को जिला अस्पताल बिलासपुर में कार्यरत महिला विशेषज्ञ चिकित्सक जब ओपीडी में मरीजों को देख रही थी तो एक तिमारदार महिला ने उनके साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की गई। इस मामले में पीडि़ता द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। लेकिन मेडिकल पर्सन प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज न किए जाने से एसोसिएशन खफा है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर न मेडिकल पर्सन प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया तो आने वाले समय में आईएमए राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान जब महिला चिकित्सक उस तिमारदार की वीडियो बनाने लगी, तो उक्त महिला उनसे धक्का-मुक्की और उनका फोन छीनने की कोशिश करने लगी।
उन्होंने बताया कि महिला विशेषज्ञ पिछले नौ सालों से बिलासपुर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही है। इस दौरान उन्होंने पांच हजार से भी ज्यादा आपरेशन किए हैं। उनके साथ किए गए दुव्र्यवहार का आईएमए न केवल निंदा करती है बल्कि उन्हे न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्प है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।