हरिपुरधार बस हादसे के घटनास्थल का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
हरिपुरधार बस हादसे के घटनास्थल का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण


नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। सोलन से कुपवि की ओर जा रही एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से शुक्रवार को 14 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 52 लोग घायल हो गए। देर शाम उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की जानकारी ली। उन्होंने दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों से भेंट की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नाहन तथा पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नाहन स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकितशा महाविद्यालय एवं अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story